IGNOU B.Ed रिक्त सीटों पर Merit List जारी हुई, Indira Gandhi National Open University ने बीएड में रिक्त सीटों के लिए Merit List जारी कर दी है, Candidates Final List Official Website ignou.ac.in से देख सकेंगे |
इग्नू यूनिवर्सिटी के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, इग्नू यूनिवर्सिटी का पूरा नाम Indira Gandhi National Open University है | भारत में रहने वाले जो कोई भी छात्र प्राइवेट पढ़ाई करना चाहते हैं, या फिर किसी नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, तो इस प्रकार के छात्र इग्नू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर सकते हैं |
क्योंकि IGNOU University के द्वारा प्राइवेट पढ़ाई करने का अवसर प्रदान किया जाता हैं | यह भारत की नंबर वन open board University है मगर | GNOU University में दाखिला लेना हर किसी छात्र के बस की बात नहीं होती | क्योंकि यह एक सरकारी यूनिवर्सिटी हैं, इसीलिए इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है |
जो छात्र प्रवेश परीक्षा में सफल होते हैं तो उन्हीं को Indira Gandhi National Open University में दाखिला दिया जाता हैं | इस यूनिवर्सिटी में अलग-अलग पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए हर साल लाखों बच्चे आवेदन करते हैं | मगर ऐसे ही बहुत ही कम बच्चे होते हैं जिन्हें दाखिला मिल पाता हैं |
कुछ समय पहले IGNOU University के द्वारा B.Ed. Entrance Exam का आयोजन कराया गया था और काफी समय से छात्र IGNOU University के द्वारा जारी की जाने वाली merit list का इंतजार कर रहे थे, जिसके माध्यम से उन्हें IGNOU University से B.Ed करने का मौका मिलेगा | हाल ही में IGNOU University के द्वारा B.Ed. Entrance Exam के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं |
IGNOU B.Ed. 715 सीटों पर जारी की गई मेरिट लिस्ट
11 अप्रैल 2021 को इग्नू यूनिवर्सिटी के द्वारा उन छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, जो कि इग्नू यूनिवर्सिटी के माध्यम से B.Ed की पढ़ाई करना चाहते हैं | IGNOU University में B.Ed. की पढ़ाई 2 साल की है, और इस में दाखिला लेने के लिए काफी अधिक छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थें | अब IGNOU University के द्वारा B.Ed. Entrance Exam की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है और यह Merit List 715 सीटों पर जारी की गई हैं |
Category Wise IGNOU B.Ed. Cut off List
इग्नू यूनिवर्सिटी की जयपुर केंद्र निदेशक डॉक्टर ममता भाटिया ने बताया कि इस परीक्षा के तहत 715 सीटों पर छात्रों को दाखिला मिलेगा | इग्नू यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक अबकी बार जारी की गई IGNOU University B.ed Cutoff 2021 यह हैं |
- General Caste Cut Off – 72%
- EWS Category Cut Off – 59%
- OBC Caste Cut Off – 70%
- SC-ST Caste Cut Off – 68%
Leave A Comment