Secunderabad & Faizabad Cantonment Board Recruitment 2021: सिकंदराबाद और फैजाबाद छावनी बोर्ड ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर और 10 अक्टूबर कर दी है.
नई दिल्ली. Secunderabad & Faizabad Cantonment Board Recruitment: 2021 सिकंदराबाद और फैजाबाद छावनी बोर्ड ने विभिन्न पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की तारीखों में इजाफा कर दिया है. अब फैजाबाद छावनी बोर्ड द्वारा प्रस्तावित भर्ती के लिए 6 अक्टूबर 2021 तक आवेदन भेजे जा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि जूनियर इंजीनियर पद के लिए 28 अगस्त से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर को खत्म हो गई थी.
वहीं, सिकंदराबाद छावनी बोर्ड ने असिस्टेंट कंटोनमेंट प्लानर और असिस्टेंट सिविल इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 अक्टूबर 2021 निर्धारित की है. बोर्ड ने 19 सितंबर 2021 से इन पदों के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. सिकंदराबाद छावनी बोर्ड द्वारा इन पदों के लिए कंटोनमेंट बोर्ड रिक्यूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट www.canttboardrecruit.org पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
सिकंदराबाद छावनी बोर्ड
पद : असिस्टेंट कंटोनमेंट प्लानर
वेतनमान : 31460 रुपए से 84,970 रुपए
वैकेंसी : 04
उम्र सीमा : 18 से 25 वर्ष
शिक्षा : B.E/B.Tech (Civil), B.Arch, B.Tech (Planning)
पद : असिस्टेंट कंटोनमेंट प्लानर
वेतनमान : 31460 रुपए से 84970 रुपए
वैकेंसी : 02
उम्र सीमा : 18 से 25 वर्ष
शिक्षा : B.E/B.Tech (Civil),
फैजाबाद छावनी बोर्ड :
पद : जूनियर इंजीनियर
उम्र सीमा : 31 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच
कहां करें आवेदन : www.canttboardrecruit.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख : 6 अक्टूबर 2021
Leave A Comment