BHU PET-UET 2021 Admit card : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बीएचयू विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूईटी, पीईटी परीक्षा आयोजित करता है.

नई दिल्ली. BHU Admit card : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की वेबसाइट https://bhuet.nta.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बीएचयू की 28 सितंबर को शुरू हो रही प्रवेश परीक्षाओं में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा देश भर में करीब 185 केंद्रों पर होगी. परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह आठ से 10 बजे तक होगा. दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम पांच बजे से सात बजे तक होगी.

 

बीएचयू के प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार इसका आयोजन 04 अक्टूबर तक होगा. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ अपना फोटो पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा. साथ ही मास्क भी पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के किसी को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ऐसे डाउनलोड करें बीएचयू पीईटी और यूईटी 2021 का एडमिट कार्ड

सबसे पहले बीएचयू एनटीए की वेबसाइट https://bhuet.nta.nic.in/ पर जाएं
– अब होम पेज पर ही सबसे नीचे यूईटी 2021 और पीईटी 2021 एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा
– इस पर क्लिक करें
– अब एक नया पेज ओपन होगा
– अब यहां अप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें
– अब एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा
– इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें