नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए कल 27 अगस्त को रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन है। जो उम्मीदवार जवाहर लाल नेहरू प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो jnuexams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करती है। इसके बाद उम्मीदवार एक सितंबर से आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन के लिए 3 सितंबर तक विंडो खुली रहेगी।

8 सितंबर को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। JNUEE 2020 exam परीक्षा 20 सितंबर से 23 सितंबर तक 4 दिन तक आयोजित की जाएगी।

.परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी पहली सुबह 9.30 से 12.30 तक और फिर 2.30 से 5.30 तक। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा और यह LAN बेस्ड सीबीटी एग्जाम है और इसमें एमसीक्यू के सवाल आएंगे।

JNUEE 2021: शेड्यूल

 

रजिस्ट्रेशन शुरूJuly 27, 2021
रजिस्ट्रेशन समाप्तAugust 27, 2021
करेक्शन विंडो खुलेगीSeptember 1 to September 3, 2021
एडमिट कार्ड जारीSeptember 8, 2021
परीक्षा की तिथिSeptember 20, 21, 22, 23