OPSC Exam 2021: ओपीएससी ने डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा. इस संबंध में अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

नई दिल्ली. OPSC Exam 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा की तिथि (OPSC Dental Surgeon Exam 2021) घोषित कर दी है. है.परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in से परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा के लिए 27 सितंबर 2021 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए कुल 82 रिक्त पदों को भरा जाएगी. करीब 900 से अधिक अभ्यर्थियों इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है.

 

परीक्षा 200 नंबरों की होगी. परीक्षा एमसीक्यू-आधारित होगी. परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को 50 फीसदी नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को सफल होने के लिए 40 फीसदी नंबर लाने होंगे. परीक्षा में मेडिसिन, सर्जरी, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ओरल सर्जरी, पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री और अन्य से प्रश्न पूछे जाएंगे.