Postponed BPSC CDPO Exam 2021: बिहार में पंचायत चुनाव के कारण बीपीएससी ने सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर को किया जाना था. आयोग जल्द ही परीक्षा की नई तिथि घोषित करेगा.

नई दिल्ली (BPSC CDPO Prelims Exam 2021). बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) प्रांरभिक परीक्षा 2021 को स्थगित (Postponed BPSC CDPO Exam 2021) कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर 2021 को किया जाना था, जिसे पंचायत चुनाव के कारण पोस्टपोन कर दिया गया है. इस संबंध में आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. आयोग की जल्द ही परीक्षा के लिए नई तिथि घोषित करेगा.

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी के 287 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी है. अभ्यर्थी का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

सीडीपीओ भर्ती परीक्षा का पैटर्न
सीडीपीओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का समय 2 घंटे  का होगा और 150 नंबरों की परीक्षा होगी. इसके बाद मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू 150 अंकों का होगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा देने के लिए योग्य होंगे.

रद्द हुए आवेदनों की जारी की गई थी सूची
बिहार लोक सेवा आयोग ने उन अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की थी, जिनके आवेदन कम आयु और अधिक आयु के कारण रद्द कर दिए गए थे. साथ ही उन अभ्यर्थियों की भी सूची जारी की थी, जिन्होंने एक से अधिक बार आवेदन किया था. इनके आवेदनों को मर्ज कर दिया गया है. आयोग की ओर से आवेदन खारिज करने को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 22 सितंबर तक का समय भी दिया गया था.