Rajasthan Police Recruitment : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर में जारी होने की संभावना जताई जा रही है. इस बार कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में भी बदलाव किया गया है.

नई दिल्ली. Rajasthan Police Recruitment : राजस्थान पुलिस में भर्ती होने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 8438 रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में इसकी मंजूरी दी है. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्तियां अगले दो साल में की जाएंगी. इसमें साल 2021-22 में 4438 और अगले साल यानी 2022-23 में 4000 कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं. संभावना है कि 4438 पदों के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर में जारी हो.

राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भी बदल दी है. अब कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं की बजाए 12वीं पास कर दी गई है. बीते दिनों इसकी जानकारी राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करके दी थी. इसमें कहा गया था कि राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के आदेशानुसार कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के नियमों में समुचित बदलाव किये गए हैं. राजस्थान पुलिस में सेवा देने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नए नियमों की जानकारी सहायक होगी.

राजस्थान पुलिस भर्ती के योग्यता नियमों में बदलाव के साथ आवेदन शुल्क भी बढ़ा दिया गया है. पिछली भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये था. इसमें 100 रुपये इजाफा करते हुए अब 500 रुपये कर दिया गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये चुकाने होंगे. पिछली भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये था.

इन्हें मिलेंगे बोनस अंक

राजस्थान पुलिस ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि साइबर क्राइम, सुरक्षा प्रबंधन, विधि, अपराध विज्ञान जैसे विषयों में डिग्री या डिप्लोमा धारकों को एवं एनसीसी, होम गार्ड वालों को बोनस अंक दिए जाएंगे.