SSC JHT 2020 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेटर (JT) और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (SHT) परीक्षा 2020 की रिक्तियां घोषित कर दी हैं। एसएससी वैकेंसी लिस्ट के अनुसार कुल रिक्तियों की संख्या 182 है। इससे पहले 29 जून 2020 को भर्ती परीक्षा का नोटफिकेशन जारी करते वक्त कहा था कि यह परीक्षा संभावित 283 रिक्तियों के लिए आयोजित की जा रही है।

एसएससी की नई वैकेंसी लिस्ट में सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के कोई भी पद नहीं हैं। जबकि भर्ती परीक्षा का नोटिस जारी किए जाने के वक्त इस पद के लिए 8 रिक्तियां घोषित की गई थीं।

आयोग ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर और जूनियर हिन्दी ट्रासलेटर पदों की कुल रिक्तियों घोषित की हैं।

एसएससी जेएचटी, जेटी की यह रिक्तियां राजभाषा विभाग (गृह मंत्रालय), ऑफिशियल लैंग्वेज (रेलवे मंत्रालय), सीएटी समेत विभिन्न विभागों में हैं।

एसएससी की ओर से हर साल विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संस्थानों में ग्रुप बी के पदों पर जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। आगे देखें रिक्तियों की सूची-

ssc jht 2020 vacancy list