UP JEECUP Counselling 2021: भ्यर्थी अपने जिले में ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन सभी जिलों में स्थापित सहायता केंद्रों पर किया जाएगा. 18 सितंबर को यूपी जेईई के लिए दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
नई दिल्ली. UP JEECUP Counselling 2021: उत्तर प्रदेश संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब प्रदेश भर के जिलों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. आज यानी 18 सितंबर को यूपी जेईई के लिए दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 20 सितंबर को जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic पर उपलब्ध जानकारी के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा.
बता दें कि अभ्यर्थी अपने जिले में ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन सभी जिलों में स्थापित सहायता केंद्रों पर किया जाएगा. आवेदन के दौरान सबसे आवश्यक बात यह है कि अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक च्वाइस फिलिंग के लिए विकल्प चुने क्योंकि चुने गए विकल्पों के आधार पर ही सीट अलॉटमेंट किया जाएगा.
UP JEECUP Counselling Round: इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर विजिट करें.
- यहां होमपेज पर दिख रहे कैंडिडेट लॉगिन लिंक पर जाएं.
- लॉगिन के लिए एक नया पेज खुलेगा.
- यहां नये पेज पर लॉग-इन करने के लिए रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालें.
- इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर कॉलेज विकल्प चुनें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और इसका एक प्रिंट ले लें.बता दें कि 14 सितंबर से ग्रेजुएट पॉलिटेक्निक कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए पहले दौर की काउंसलिंग शुरू हुई थी. जिसके लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जा चुकी है. वहीं दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट 20 सितंबर को जारी की जाएगी. इसी प्रकारी दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने का बाद 23 सितंबर को तीसरे राउंड के लिए सीट अलॉलमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. काउंसलिंग निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवार को विकल्प का चयन करते समय 3000 रुपये की फीस जमा करनी होगी. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, दूसरे राउंड के माध्यम से अलॉटेड सीट लॉक करने की लास्ट डेट 22 सितंबर है. तीसरे राउंड का नया रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान और अन्य प्रक्रियाएं 21 सितंबर से शुरू होंगी.
Leave A Comment