UPSSSC Junior Assistant Recruitment : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक के 536 पदों पर भर्ती के लिए 15 सितंबर से आठ अक्टूबर तक साक्षात्कार कराएगा। यह साक्षात्कार आयोग के विभूति खंड गोमतीनगर स्थित कार्यालय में होगा।

परीक्षा नियंत्रक आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। साक्षात्कार के लिए 2384 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा कर साक्षात्कार पत्र व अन्य चार प्रपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। साक्षात्कार शुल्क आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर दी गई व्यवस्था के अनुसार जमा कर डाउनलोड करना होगा। कोविड प्रोटोकाल के चलते तय तिथि पर न आने वाले अभ्यर्थी को 12 अक्तूबर को मौका दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए उसे आठ अक्तूबर की शाम पांच बजे तक उचित साक्ष्य के साथ प्रार्थना पत्र देना होगा।