डीयू में दो अगस्त को मेरिट आधारित व प्रवेश परीक्षा आधारित स्नातक कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। वहीं डीयू में दाखिला पोर्टल पर अब तक करीब 4 लाख 30 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। इसमें से तीन लाख से ऊपर आवेदकों ने पंजीकरण शुल्क जमा करा आवेदन फॉर्म जमा कर दिया।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए दो अगस्त से शुरू हुई आवेदन की रेस आज रात समाप्त हो जाएगी। आवेदक मंगलवार आधी रात (11 बजकर 59 मिनट) तक दाखिला पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेज के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के कारण आवेदन की तिथि को बढ़ाया नहीं जाएगा। ऐसे में आवेदकों के पास यह अंतिम मौका है। आवेदन करने से चूके तो अगले साल ही दाखिले का अवसर मिल सकेगा।

डीयू के साथ ही सेंट स्टीफंस व जीसस एंड मैरी कॉलेज में जारी आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। दोनों ही कॉलेजों में फॉर्म भरने से पहले डीयू पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है। दाखिला प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी के अनुसार मंगलवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक ही आवेदन व पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।

पंजीकरण शुल्क जमा कराने के बाद ही आवेदन पूरा माना जाएगा। प्रशासन की सलाह है कि यदि किसी आवेदक ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो समय से आवेदन कर दें। अंतिम समय में आवेदन करने से बचें।

अधिकारी के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेज के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी किया जा चुका है। परीक्षाएं 26 से 30 सितंबर और एक अक्टूबर को आयोजित होनी है। उससे पहले सेंटर आवंटन और प्रवेश पत्र भी जारी किए जाने हैं। ऐसे में आवेदन करने की तिथि बढ़ने की संभावना नहीं है।

डीयू में दो अगस्त को मेरिट आधारित व प्रवेश परीक्षा आधारित स्नातक कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। वहीं डीयू में दाखिला पोर्टल पर अब तक करीब 4 लाख 30 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। इसमें से तीन लाख से ऊपर आवेदकों ने पंजीकरण शुल्क जमा करा आवेदन फॉर्म जमा कर दिया।