Bank Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (bank of maharashtra) ने स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर (SO)  के पदों पर भर्ती के आवेदन निकाले हैं.

Bank Recruitment 2021:  बैंक ऑफ महाराष्ट्र (bank of maharashtra) ने स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर  के पदों पर भर्ती के आवेदन निकाले हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 19 सितंबर तक है.वहीं योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को bankofmaharashtra.in के अधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिल जाएगी. वहीं अलग-अलग पदों के लिए कुल 190 भर्ती निकाली गई है.

 

कौन कर सकता है आवेदन, जानें  

रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों के पास एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है. वहीं बता दें कि उम्मीदवारों  की चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन की जाएगी. उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके साथ ही आवेदन के लिए किसी भी उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में 60 फीसदी अंक जरूरी है. एएफओ और आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक ही निर्धारित की गई है. और अन्य पदों के लिए 25 से 35 वर्ष आयु निर्धारित की गई है. वहीं अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये हैं और वहीं एसी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 118 रुपये है.

जाने किस पोस्ट के लिए कितने हैं आवेदन

1.एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर 100
2. लॉ ऑफिसर – 10
3.सिक्योरिटी ऑफिसर – 10
4.एचआर/पर्सोनेल ऑफिसर – 10
5.आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर – 30
6.डीबीए – 03
7.विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर – 12
8.प्रोडक्ट सपोर्ट इंजीनियर – 03
9.नेटवर्क और सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन – 10
10.ईमेल एडमिनिस्ट्रेशन – 02