BSEB OFSS 11th Admission 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) कल 12 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने जा रही है। यह मेरिट लिस्ट 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए है। बता दें, मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन लेने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2021 है। बीएसईबी ओएफएसएस (BSEB Online Facilitation System for Students) 11 वीं  में एडमिशन लेने के लिए बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट से सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस साल एडमिशन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। वहीं सीटों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर, 2021 है।

बता दें कि 20 अगस्त, 2021 को बीएसईबी ओएफएसएस (BSEB OFSS) ने पहली मेरिट लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद फर्स्ट मेरिट लिस्ट में चुने गए स्टूडेंट्स की एडमिशन प्रक्रिया 25 अगस्त को शुरू की गई थी। पहले मेरिट लिस्ट में चयनित स्टूडेंट्स की दाखिला 31 अगस्त, 2021 को समाप्त कर दी गई थी। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कल यानि 12 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने वाली है। अपना नाम लिस्ट में देखने के लिए बीएसईबी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) पर जाकर अपना नाम चेक करें।

बीएसईबी ओएफएसएस द्वारा जारी की गई दूसरी मेरिट लिस्ट ऐसे देखें-

  • बीएसईबी ऑनलाइन फैसिलिटेशन फॉर स्टूडेंट्स की आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर जाएं
  • अब आप “बीएसईबी ओएफएसएस 11 वीं एडमिशन 2021 (BSEB OFSS 11th admission 2021)” या “छात्र लॉगिन (Student’s Login)” लिखे गए सेक्शन पर जाएं और क्लिक करें
  • अब, ” बीएसईबी ओएफएसएस सेकेंड मेरिट लिस्ट (BSEB OFSS Second Merit List)” पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां लॉग इन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें
  • बीएसईबी ओएफएसएस 11वीं एडमिशन 2021 दूसरी मेरिट लिस्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी
  • लिस्ट को अच्छी तरह से जांच कर उसे डाउनलोड कर लें, यदि संभव हो तो प्रिंट भी निकाल लें

बता दें, यदि किसी स्टूडेंट को दूसरी मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो वह सीधे हेल्पलाइन नंबर – 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने ओएफएसएस पोर्टल पर अपना इनरोलमेंट प्रिंसिपल द्वारा ऑनलाइन अपडेट नहीं किया है, उन्हें तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।