BSSC Result : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर लेवल कंबाइंड कंप्टीटिव या सीसी प्राीलिम्स एडिशनल रिजल्ट 20214 जारी कर दिया है.कुल 1218 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए सेलेक्शन हुआ है.

नई दिल्ली. BSSC Result : बिहार कर्मचारी चयन बोर्ड ने इंटर लेवल कंबाइंड कंप्टीटिव या सीसी प्राीलिम्स एडिशनल रिजल्ट 20214 जारी कर दिया है. इस रिजल्ट का अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार था. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपने नतीजे बिहार एसएससी की वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/NoticeBoard.htm पर चेक कर सकते हैं. जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार कुल 1218 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए सेलेक्शन हुआ है. प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अभ्यर्थी चार अक्टूबर तक मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. हालांकि अभी मुख्य परीक्षा की तिथि नहीं घोषित की गई है.

 

बिहार एसएससी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार डेटा बेस में तकनीकी समस्या के कारण रिजल्ट जारी करेन में देरी हुई है. आयोग द्वारा जरूरी सुधार के बाद अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा की सही गणना के बाद रिजल्ट जारी किया गया है. बता दें कि एसएससी ने रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल के रूप में अपलोड किया है.

बिहार एसएससी रिजल्ट ऐसे चेक करें
– सबसे पहले बिहार एसएससी की वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/NoticeBoard.htm पर जाएं
– अब Important Notice Regarding Adv. No.06060114(1st Inter Level Combined Competitive Exam-2014 लिंक मिलेगा
– इस पर क्लिक करें
– अब पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी
– इसमें अपना रिजल्ट सर्च कर लें