इच्छुक उम्मीदवार मैनेजमेंट ट्रेनी के इन 588 पदों पर 9 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
CIL MT Recruitment 2021: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के 500 से अधिक पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आपने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर ली है तो आप इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं.
गौर करने वाली बात यह है कि इन पदों पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने साल 2021 में ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) पास कर लिया है. आप इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
किस ट्रेड के कितने पद
नोटिफिकेशन के मुताबिक माइनिंग इंजीनियरिंग के 253, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 117, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 134, सिविल इंजीनियरिंग के 57, इंडस्ट्री इंजीनियरिंग के 15 और जियोलॉजी के 15 पदों पर वैकेंसी है. कुल पदों की संख्या 588 है.
महत्वपूर्ण तिथियां
मैनेजमेंट ट्रेनी के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. सभी उम्मीदवारों को 9 सितंबर तक आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म कंप्लीट करना होगा.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
संबंधित ट्रेड में बीटेक की डिग्री हासिल कर चुके कैंडिडेट इंजीनियर के पद पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के बीटेक में कम से कम 60% अंक होने चाहिए. इसके अलावा जियोलॉजी के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में एमएससी या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन निशुल्क हैं. आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोल इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट https://www.coalindia.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती का एडवर्टाइजमेंट मिल जाएगा. आप इसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा.
Leave A Comment