सार
CTET तथा UPTET के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इन दोनों परीक्षाओं में बहुत सारी समानताएं हैं।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। गौरतलब है कि CTET का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और UPTET का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा किया जाता है। इन दोनों पात्रता परीक्षाओं में शामिल होने के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं और अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करते हैं।

क्या इन परीक्षाओं को पास करने से बन जाएंगे शिक्षक :
इन पात्रता परीक्षाओं में शामिल होने के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के मन मे अक्सर यह सवाल आता है कि क्या सिर्फ इन परीक्षाओं को पास कर लेने से उन्हें शिक्षक की नौकरी मिल जाएगी। अगर आप ऐसा समझते हैं कि इन परीक्षाओं को पास कर लेने से शिक्षक की नौकरी मिल जाएगी तो आप गलत हैं।

दरअसल इन पात्रता परीक्षाओं में पास होने पर आपको विभिन्न स्कूलों मे शिक्षकों के पद पर निकली भर्ती में आवेदन करने का मौका मिलता है। CTET में पास होने पर आप सीधे केन्द्रीय सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं UPTET में पास होने पर आप उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकलने पर आवेदन कर सकते हैं।

कितने मार्क्स लाकर इन परीक्षाओं में हो सकते हैं पास :
CTET तथा UPTET में दो पेपर्स का आयोजन होता है। पेपर 1 की परीक्षा में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक कि शिक्षकों की भर्ती में आवेदन कर सकते हैं, तो वहीं पेपर 2 में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक कि शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन दोनों परीक्षाओं के दोनों पेपर्स में कुल 150  – 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। CTET तथा UPTET के पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा में सफल होने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत यानी 90 अंक और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत यानी 82.5 अंक लाना होता है।