Delhi University Admission 2021: DU प्रशासन अगले सप्ताह विभिन्न कॉलेजों (Colleges) के प्रिंसिपल्स (Principals) के साथ बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में कॉलेजों की पिछले सालों की कट ऑफ लिस्ट के ट्रेंड (Trend) को भी स्टडी किया जाएगा. इस बैठक के ठीक बाद कट ऑफ लिस्ट का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा.

नई दिल्ली. Delhi University Admission 2021: DU में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के एडमिशन्स (Admission) के लिए एक अक्तूबर से जारी होने जा रही कट ऑफ लिस्ट (Cut Off List) का पूरा कार्यक्रम अगले सप्ताह में जारी हो सकता है. दरअसल, DU प्रशासन अगले सप्ताह विभिन्न कॉलेजों (Colleges) के प्रिंसिपल्स (Principals) के साथ बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में कॉलेजों की पिछले सालों की कट ऑफ लिस्ट के ट्रेंड (Trend) को भी स्टडी किया जाएगा. इस बैठक के ठीक बाद कट ऑफ लिस्ट का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा कि लिस्ट कब-कब जारी की जाएंगी.

इस साल बारहवीं में स्टूडेंट्स (Students) के अंकों का विश्लेषण (Analysis) करने के बाद तमाम कॉलेज प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कॉलेज में उपलब्ध सीटों (Seats) के मुकाबले अधिक एडमिशन (Access Admissions) से बचने के लिए उन्हें कट ऑफ लिस्ट में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी (Increase) करनी पड़ सकती है। राजधानी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश गिरी के मुताबिक इस बार सभी कोर्सेज में कट ऑफ के स्तर को बढ़ाना पड़ सकता है। सीटों से अधिक एडमिशन से बचने के लिए यह जरूरी लग रहा है. इस साल 90 से 95 प्रतिशत वाले स्टूडेंट्स की संख्या काफी ज्यादा है, इसलिए कॉलेजों को समस्या जरुर होगी.

इसको लेकर तमाम कॉलेजों में अगले सप्ताह एक विशेष बैठक बुलाई गई है. बैठक में यही चर्चा होगी कट ऑफ लिस्ट तैयार करने के लिए क्या फार्मूला अपनाया जाए. जब यह फार्मूला तैयार हो जाएगा तो इसे DU प्रशासन के साथ होने वाली बैठक में पेश कर दिया जाएगा. इसे मंजूरी मिलते ही कट ऑफ़ लिस्ट का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा कि कौन सी लिस्ट कब जारी होगी और उसके एडमिशन कब से कब तक किए जायेंगे.