DFCCIL Admit Card 2021: जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था वो DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com में विजिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 27, 28, 29 और 30 सितंबर को कंप्यूटर बेस्ड (CBT) द्वारा आयोजति किया जाएगा.

नई दिल्ली. DFCCIL Admit Card 2021: डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कुल 1075 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था वो DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com में विजिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 27, 28, 29 और 30 सितंबर को कंप्यूटर बेस्ड (CBT) द्वारा आयोजति किया जाएगा. बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया मार्च 2021 में निकाली गई थी.

 

खास बात यह है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. एडमिट कार्ड के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र जरूर ले कर जाए. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी इन आसान स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

 

  • सबसे पहले DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर विजिट करें.
  • यहां पर दिए गए लिंक DFFCIL Admit Card पर क्‍ल‍िक करें.
  • इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें.
  • सामने स्‍क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
  • अब इसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.