ICAR AIEEA (UG) 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. ये परीक्षा 7 से 9 सितंबर को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन इन एग्रीकल्चर (AIEEA UG 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
7 से 9 सितंबर को आयोजित होगी परीक्षा
ICAR AIEEA (UG) 2021 देश के 178 शहरों में कंप्यूटर आधारित मोड में एक ऑब्जेक्टिव टाइप के एमसीक्यू फॉर्मेट में 7, 8 और 9 सितंबर को आयोजित की जाएगी. ये एग्जाम एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एलाइड साइंसेज और एग्रीकल्चर प्रोग्राम की बैचलर डिग्री की 15 प्रतिशत सीटों के लिए आयोजित किया जाता है.
NTA ICAR एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.ac.inपर जाएं
- होमपेज पर AIEEA UG के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- आवेदन संख्या, जन्म तिथि / पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करके लॉगिन करें
- ICAR यूजी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
एडमिट कार्ड पर मेंशन हैं महत्वपूर्ण जानकारियां
आईसीएआर के नोटिस के अनुसार उम्मीदवार परीक्षा की तारीख और एग्जाम सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड से ले सकते हैं. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए एग्जाम और कोविड-19 संबंधी निर्देशों को अच्छी तरह से पढें और अगल एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि है तो इसकी जानकारी फौरन परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी एनटीए को दें.
Leave A Comment