Indian Navy SSC Officer Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच के लिए शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार  joinindiannavy.gov.in  पर जाकर आज (21 सितंबर) से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2021 है। इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर कोर्स 22 जून 2022 से इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए) एझिमाला, केरल में शुरू होगा।

वैकेंसी का ब्योरा 
एग्जीक्यूटिव ब्रांच
जनरल सर्विस[GS(X)] / हायड्रो कैडर – 45 पद
एयर ट्राफिक कंट्रोलर (एटीसी) – 4 पद
ऑब्जर्वर – 8 पद
पायलट – 15 पद
लॉजिस्टिक – 18 पद

एजुकेशन ब्रांच 
एजुकेशन – 18 पद

टेक्निकल ब्रांच 
इंजीनियरिंग ब्रांच (जनरल सर्विस) – 27 पद
इलेक्ट्रिकल ब्रांच (जनरल सर्विस) – 34 पद
नेवल आर्किटेक्ट (एनए) – 12 पद

योग्यता के लिए joinindiannavy.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन का Direct Link

चयन 
प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। क्वालिफाइंग डिग्री के 5वें सेमिस्टर तक के मार्क्स देखे जाएंगे। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू की जानकारी एसएमएस व ईमेल से दी जाएगी। इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।