IRCTC Apprentice : आईआरसीटीसी ने 10वीं पास के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. यह अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग 15 महीने की होगी.

नई दिल्ली. IRCTC Apprentice : आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन से आप रेलवे के टिकट से लेकर होटल तक बुक किए होंगे. इसी आईआरसीटीसी में काम करनेका शानदार मौका है. रेल मंत्रालय के अधीन आने वाले आईआरसीटीसी ने कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पदों पर अप्रेंटिस की वैकेंसी निकाली है. इसके लिए कुल 100 वैकेंसी है. आईआरसीटीसी में अप्रेंटिस के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है. इस वैकेंसी के संबंध में जानकारी और आवेदन, दोनों के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पोर्टल की वेबसाइट https://apprenticeshipindia.org पर विजिट करना होगा.

अभ्यर्थियों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया से अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा. यह अप्रेंटिसशिप 15 महीने की होगी. जिसमें पहले 500 घंटे की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद 12 महीने ऑन जॉब ट्रेनिंग होगी.

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
आईआरसीटीसी में अप्रेंटिस करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से न्यूनतम कक्षा 10 (मैट्रिक, हाई स्कूल, माध्यमिक, सेकेंड्री) की परीक्षा या कोई समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. हालांकि, इससे अधिक शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

कितना मिलेगा मानदेय
आईआरसीटीसी में अप्रेंटिस के लिए चयनित होने पर 7 हजार से 9 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा. साथ ही, उन्हें एनएपीएस के लाभ दिये जाएंगे. उम्मीदवारों को सप्ताह में 6 दिन काम करना होगा.