ISRO Notification: इसरो-लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर ने लाइट व्हीकल ड्राइवर, कुक, फायरमैन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदक 06 सितंबर 2021 तक लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से भारी वाहन चालक के 2 पद, हल्का वाहन चालक के 2 पद, कुक का 1 पद, फायरमैन के 2 पद और कैटरिंग अटेंडेंट का 1 पद भरा जाएगा।

पात्रता की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसएसएलसी / एसएससी / मैट्रिक (कक्षा 10 वीं) में पास होना चाहिए। हैवी व्हीकल ड्राइवर के पास गाड़ी चलाने का कम से कम 5 साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए। इसमें 3 साल का हैवी व्हीकल चलाने का और 2 साल का लाइट व्हीकल चलाने का। हल्के वाहन चालक के लिए 3 साल का हल्के वाहन चलाने का एक्सपीरिएंस होना चाहिए। रसोईया के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी अच्छे होटल या कैंटीन में 5 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।

भारी वाहन चालक, हल्के वाहन चालक और रसोइया के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। फायरमैन और कैटरिंग अटेंडेंट पद के लिए, उम्मीदवारों की ऊपरी आयु 06 सितंबर 2021 को 25 साल से कम होनी चाहिए। सैलरी की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपए महीने से लेकर 63,200 रुपए तक सैलरी मिलेगी। यह वेतन पैकेज उस पद के संबंध में अलग-अलग होगा जिसके लिए उनका चयन किया जाएगा।

 

कैंडिडेट्स 06 सितंबर 2021 तक इसरो-प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (एलपीएससी)https://www.lpsc.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंकhttps://www.lpsc.gov.in/noticeresult.html#Demo2 है।