सार
ISRO में भारी वाहन चालक, हल्के वाहन चालक समेत कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 6 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) के इसरो लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) ने 8 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक भारी वाहन चालक, हल्के वाहन चालक, रसोइया, फायरमैन और कैटरिंग अटेंडेंट के पदों पर भर्तियां की जानी है और इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 6 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली हैं भर्तियां :
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक कुल 8 पदों पर भर्तियां निकली हैं और इनमें भारी वाहन चालक के 2 पद, हल्के वाहन चालक के 2 पद, रसोइया के 1 पद, फायरमैन के 2 पद तथा कैटरिंग अटेंडेंट के 1 पद शामिल हैं।

आवेदन करने के लिए ये योग्यताएं हैं जरूरी :
भारी वाहन चालक, हल्के वाहन चालक और रसोइया के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष तथा फायरमैन और कैटरिंग अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के अभ्यर्थियों का दसवीं पास होना आवश्यक है। अभ्यर्थियों के पास दसवीं पास होने के साथ पदों के हिसाब से जरूरी अनुभव भी होना आवश्यक है। अभ्यर्थी पदों के हिसाब से जरूरी अनुभव की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी :
कैटरिंग असिस्टेंट के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों  के लिए सैलरी 18,000 से 56,900 रुपये मासिक होगी जबकि अन्य सभी पदों के लिए सैलरी 19,000 से 63,200 रुपये मासिक तक होगी। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।