NTA Released JNUEE Admit Card 2021: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 20 से 23 सितंबर 2021 तक होगी.

NTA JNUEE 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के विभिन्न कोर्सेज के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे एनटीए की वेबसाइट http://jnuexams.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड/हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. हजारों उम्मीदवारों ने यूनिवर्सिटी की विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है.

 

कब होगी प्रवेश परीक्षा? 
हालिया नोटिस के मुताबिक यह प्रवेश परीक्षा 20 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी. इसमें हजारों उम्मीदवार शामिल होंगे. जो छात्र इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें आगामी प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. जो छात्र इन सभी स्टेज को पार करेंगे उन्हें जेएनयू में एडमिशन मिल जाएगा.

 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड/हॉल टिकट
1. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट http://jnuexams.nta.ac.in पर जाना होगा.

 

2. जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने दो विकल्प आएंगे. इसमें आप एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं. इसके अलावा आप एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ भी लॉगिन कर सकते हैं. आप इनमें से किसी एक विकल्प पर क्लिक करें.

 

3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर Sign in पर क्लिक करना होगा.

 

4. जैसे ही आप साइन इन पर क्लिक करेंगे आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें. इसके बाद आप इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.

 

5. सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय समेत जरूरी जानकारी मिल जाएगी.