Jobs in India: देश के अलग-अलग हिस्सों में निकली भर्तियों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा के अनुसार इन रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

नई दिल्ली. Jobs in India: नौकरी की तलाश कर रहे युवा अभ्यर्थियों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है. देश के अलग-अलग हिस्सों में निकली भर्तियों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा के अनुसार इन रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आज हम इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि देश में कहां-कहां नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

NTPC Recruitment 2021 – नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी लिमिटेड) में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यह आवेदन निश्चित अवधि के आधार पर एनटीपीसी के सोलर पीवी में उपलब्ध सोलर स्पेशलिस्ट पद के लिए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर विजिट करके 17 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 फीसदी नंबरों के साथ इंजीनियरिंग (किसी भी विषय में) की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

NID Recruitment 2021 – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) मध्य प्रदेश में कई पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदावर इन पदों पर 30 सितंबर 2021 तक या उससे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी), मध्य प्रदेश भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए डिप्टी रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, अकाउंट ऑफिसर और अन्य पदों के लिए प्राप्त आवेदन के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. एनआईडी मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के इच्छुक युवा 30 सितंबर तक एनआईडी मध्य प्रदेश की वेबसाइट www.nidmp.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Punjab Police Recruitment 2021 – पंजाब पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी करके 2340 पदों पर भर्ती निकाली है. यह पद टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में कांस्टेबल पदों के लिए हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in के माध्यम से 29 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.