Karnataka CET Result 2021: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थी karresults.nic.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली (Karnataka CET Result 2021). कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और cetonline.karnataka.gov.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अगस्त 2021 को किया गया है. सीईटी परीक्षा के लिए राज्य भर में 530 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. करीब दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2021 और 8  जुलाई 2021 को किया  जाना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. बायोलॉजी और मैथ्स की परीक्षाएं 28 अगस्त 2021 को और फिजिक्स व केमिस्ट्री की परीक्षाएं 29 अगस्त 2021 को हुई थी. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट घोषित होने के बाद दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 4 सितंबर 2021 तक का समय दिया गया था.

Karnataka CET Result 2021: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए Karnataka CET Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.