Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा दिलाने के मामले में पकड़े गए गैंग के निशाने पर रीट परीक्षा भी थी. हालांकि पुलिस ने इससे पहले ही गैंग का भंडाफोड़ा कर दिया.
नई दिल्ली. Rajasthan SI recruitment: राजस्थान पुलिस की एसआई भर्ती परीक्षा में पकड़े गए नकलची गैंग ने पूछताछ में जो बताया उससे पटवारी भर्ती परीक्षा भी संदेह के घेरे में आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयपुर पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि पिछली पटवारी भर्ती परीक्षा में भी डमी कैंडिडेट को बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी. आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया है कि एसआई भर्ती परीक्षा में यदि पकड़े न जाते तो उनका अगला टार्गेट रीट 2021 परीक्षा थी. पुलिस ने बताया है कि आरोपियों ने राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा में नकल कराने के लिए करीब 20 लाख रुपये का सौदा किया था.
जयपुर पुलिस ने नकलची गैंग में शामिल तीन फर्जी परीक्षार्थियों, चार दलाल और एक असली अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने परीक्षार्थियों के आधार कार्ड, फोटो और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लिए थे. यह गैंग डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलवाता था.
ऐसे होता था काम
पुलिस ने बताया कि इस गैंग का सरगना नेतराम मीणा है. वह सवाई माधोपुर में एक कॉलेज में प्रोफेसर है. उसका सहयोगी भंवरलाल है. वह बाड़मेर के सरकारी स्कूल में टीचर है. डमी कैंडिडेट के जरिए पेपर दिलाने के बाद पेपर बुक और ओएमआर शीट दलाल के जरिए नेतराम को दिया जाता था. फिर नेतराम इसे वास्तविक परीक्षार्थी को देता था. वास्तविक आंसर-की से मिलाने के बाद रुपये देता था.
Leave A Comment