Rajasthan News, 23-September-2021: आगामी 26 सितंबर को होने जा रही राजस्थान की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट (REET Exam) के लिये राज्य स्तर पर व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. पूरे राजस्थान में इस परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिये हर जिले में बैठकों का दौर चल रहा है. आज खुद सीएम अशोक गहलोत रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
जयपुर. रीट परीक्षा-2021 (REET- Exam) को लेकर राजस्थान सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड (Alert Mode) पर आ गई है. 26 सितंबर को होने जा रही राजस्थान की अब तक सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा के लिये अभ्यर्थियों के आने जाने की व्यवस्था से लेकर परीक्षा केन्द्रों और अन्य तैयारियों को तेजी से अमली जामा पहनाया जा रहा है. परीक्षा की तैयारियों को लेकर खुद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज समीक्षा बैठक लेंगे. परीक्षा में परिक्षार्थियों की लाखों की संख्या को देखते हुये रोडवेज के साथ-साथ रेलवे भी व्यापक स्तर पर तैयारियां करने में जुटा है.
Leave A Comment