REET Exam 2021: राजस्थान पुलिस ने ट्वीट में कहा, ‘कृपया ध्यान दें! रीट परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रदेश में लॉकडाउन एवं इंटरनेट बंद की खबरें आधारहीन एवं भ्रामक हैं। फेक न्यूज प्रसारित करना कानूनन दंडनीय है.

REET Exam 2021: राजस्थान में रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को किया जाना है. 31000 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन परीक्षा की तैयारियों के बीच अचानक से सोशल मीडिया में एक खबर ने जोर पकड़ा की रीट परीक्षा को लेकर प्रदेश में 3 दिनों का लॉकडाउन रहेगा और इस दौरान इंटरनेट भी बंद रहेगा. ऐसे में राजस्थान पुलिस ने रीट परीक्षा के लिए ट्वीट करके कहा है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबर फर्जी है. प्रदेश में किसी तरह कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है.

राजस्थान पुलिस ने ट्वीट में कहा, ‘कृपया ध्यान दें! रीट परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रदेश में लॉकडाउन एवं इंटरनेट बंद की खबरें आधारहीन एवं भ्रामक हैं। फेक न्यूज प्रसारित करना कानूनन दंडनीय है’ दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे फेक मसैज में कहा गया है कि रीट परीक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार ने संपूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन और इंटरनेट बंद घोषित किया गया है. नकल रोकने के लिए एक जिले से दूसरे जिले जाने वाले आमजनों और मजदूरों की आवाजाही में पाबंदी होगी. सिर्फ स्टूडेंट्स के अलावा इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों व सरकारी अधिकारियों को भी जाने आने की इजाजत होगी. लॉकडाउन व इंटरनेट बंद के आदेश 24 सितंबर शाम 5 बजे से 26 सितंबर शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेंगे. सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे.

इन सभी अफवाहों के बीच राजस्थान पुलिस ने लोगों से अपील की है कि भ्रामक जानकारी ना फैलाएं और ना फैलने दें. इसके साथ ही पुलिस का कहना था कि भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि रीट परीक्षा को लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर जारी की गई गाइडलाइन को पढ़कर ही एग्जाम देने जाएं.