RRB Group D CBT, NTPC Results: आरआरबी ग्रुप डी एवं एनटीपीसी परीक्षा (RRB Group D CBT, NTPC Results) को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा गठित 5 सदस्य कमेटी ने मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

RRB Group D CBT, NTPC Results Update 2022: आरआरबी ग्रुप डी एवं एनटीपीसी परीक्षा (RRB Group D CBT, NTPC Results) को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा गठित 5 सदस्य कमेटी ने मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जिसके बाद उम्मीदवार उम्मीद जता रहे हैं कि कमेटी उनके पक्ष में फैसला लेगी. जानकारी के अनुसार रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद रेल मंत्रालय इस संबंध में जल्द ही फैसला लेगा, जिसके बाद परीक्षाओं की डेट्स (RRB Group D CBT, NTPC Exam Dates 2022) भी जारी कर दी जाएगी.

गौरतलब है कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा के रिजल्ट (RRB NTPC Results) एवं ग्रुप डी परीक्षा (RRB Group D CBT) दो चरणों में कराने को लेकर उम्मीदवारों द्वारा देशव्यापी आंदोलन किया गया था. जिसके बाद रेल मंत्रालय ने दोनों परीक्षाएं स्थगित करते हुए अभ्यर्थियों की शिकायत के लिए एक कमेटी गठित की थी.

कमेटी ने देशभर के उम्मीदवारों से परीक्षा के संबंध में बात की एवं उनकी समस्याओं को सुना. जिसके बाद कमेटी ने मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमेटी ने उम्मीदवारों की समस्याओं के आधार पर बिंदुवार रिपोर्ट तैयार की है. जानकारी यह भी है कि रेल मंत्रालय उम्मीदवारों की मांग के अनुसार एनटीपीसी परीक्षा के लिए पदों से 7 गुना अधिक उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर सकता है, हालांकि इसे लेकर अभी विचार विमर्श किया जा रहा है.