RRB NTPC Answer key 2021 : आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के सभी चरणों के सीबीटी की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की तारीख समाप्त हो गई है। अब उम्मीदवारों को नतीजे और कट ऑफ का इंतजार है। उम्मीद है  रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) जल्द ही नतीजे जारी कर देगा।

आपको बता दें कि  रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) की रीजनल वेबसाइट्स पर पर 28 दिसंबर से लेकर 31 जुलाई तक के सभी पेपरों की आंसर की जारी कर दी गईं थी।

नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी पदों पर भर्ती के लिए पहली स्टेज की यह परीक्षा थी। कई चरणों में यह परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई है। दूसरे चरण की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा सभी के लिए कॉमन है। जो उम्मीदवार दूसरे चरण की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे, वो अगले चरणों के लिए योग्य होंगे।

एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) भर्ती परीक्षा के जरिए 35,277 वैकेंसी भरी जाएंगी। इस परीक्षा के लिए 1.23 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।