RRB ने NTPC के लगभग 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा का आयोजन पूरा कर लिया है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए 1.25 करोड़ से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
भारतीय रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (NTPC) के पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा आयोजित हो चुकी है और अब इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसके परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने इस भर्ती के लिए मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षाएं 7 फेज में आयोजित की गई हैं और आखिरी चरण की परीक्षा 31 जुलाई को समाप्त हुई है। रेलवे ने इस परीक्षा के आंसर-की को जारी कर दिया है लेकिन रिजल्ट के संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं जारी हुई है।
कितने अभ्यर्थियों को किया जा सकता है सफल घोषित :
इस भर्ती के लिए 1.25 करोड़ से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मन मे यह चिंता होनी लाजमी है कि इसमें कितने अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा। इस भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी दी गई है कि CBT 1 में कुल रिक्तियों की संख्या के 20 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये कुल 35,277 पदों को भरा जाना है। हालांकि चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में रेलवे जरूरत के हिसाब से परिवर्तन भी कर सकता है।
कितना जा सकता है कट-ऑफ स्कोर :
NTPC भर्ती के पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तथा रिक्तियों की संख्या के आधार अनुमान लगाया जा रहा है कि जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों का ओवरऑल कट ऑफ स्कोर 81.53 रह सकता है। इसके अलावा ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर 78.45, एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर 72.76 तथा एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ स्कोर 63.66 रह सकता है।
Leave A Comment