सार
उम्मीदवारों को काफी लंबे समय से रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप-डी की लिखित परीक्षा का इंतजार बना हुआ है। अनुमान है कि जुलाई के अंत तक इसके एग्जाम की जानकारी जारी कर दी जाएगी।

क्या आपने भी रेलवे ग्रुप-डी भर्ती के लिए आवेदन किया था? क्या आप भी इस भर्ती के लिए होने वाले लिखित एग्जाम का इंतजार कर रहे हैं? अगर हाँ तो आज हम आपके साथ इस परीक्षा से जुड़ी एक अहम जानकारी साझा करने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। आपको बता दें कि रेलवे ने ग्रुप-डी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया काफी दिनों पहले ही पूरी करा ली थी लेकिन अभी तक इस भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नजर नहीं आ रही है। ऐसे में करोड़ों की संख्या में प्रतियोगी छात्र इसके एग्जाम की प्रतीक्षा लगाए बैठे हुए हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे की कब तक इंतजार की ये घड़ियाँ खत्म हो सकती हैं और कब तक परीक्षा कराए जाने की संभावना है।

क्या इस सप्ताह जारी होंगे एडमिट कार्ड
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले बढ़ती कोरोना महामारी के कारण कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब जब महामारी का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है तो ऐसे में कई परीक्षाओं का आयोजन फिर से शुरू कर दिया था। यहाँ तक कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने भी आरआरबी एनटीपीसी की सातवें चरण की परीक्षा को भी बहाल कर दिया है। इन सब बातों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा भी कर सकता है।