सार
ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए रेलवे जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्तियां की जानी हैं।

रेलवे ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही परीक्षाओं का आयोजन कर सकता है। रेलवे ग्रुप D के इस भर्ती के लिए मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे गए थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन पदों के लिए अभी तक परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका है। अब जबकि कोरोना महामारी का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है और प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो चुका है, ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि ग्रुप D भर्ती के लिए भी रेलवे जल्द ही परीक्षाओं का आयोजन कर सकता है। गौरतलब है इन 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

कब तक हो सकता है परीक्षा का आयोजन :

ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने की मांग अभ्यर्थी काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन रेलवे ने इस संबंध में अभी तक कोई सूचना जारी नहीं कि है। हालांकि रेलवे ने जुलाई महीने में NTPC भर्ती के लिए अंतिम फेज की परीक्षा का आयोजन किया है, इसलिए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि रेलवे अगस्त महीने के आखिर तक ग्रुप D परीक्षा के लिए भी तारीखों की घोषणा कर सकता है।

इन अभ्यर्थियों को रेलवे कर सकता है परीक्षा देने से वंचित :

रेलवे द्वारा ग्रुप D भर्ती के लिए जारी किए गए आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए आयोजित होने वाले लिखित परीक्षा में कुछ नियमों को नहीं मानने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा तथा भविष्य में भी रेलवे की किसी भर्ती में उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा।
अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा  सेंटर के भीतर मोबाइल फोन, ब्लुटूथ तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाना मना है। अगर कोई अभ्यर्थी इस नियम का पालन नहीं करता है, तो उसे इस परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा तथा रेलवे की भविष्य में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में भी शामिल होने से वंचित किया जा सकता है। इसके अलावा परीक्षा में अपने स्थान पर किसी और को शामिल होने के लिए भेजने पर तथा अन्य भ्रष्ट आचरण पर भी अभ्यर्थियों को रेलवे की किसी भी परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है।