सार
ग्रुप D भर्ती के लिए रेलवे जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इस भर्ती के लिए रेलवे ने मार्च 2019 में ही अधिसूचना जारी की थी, लेकिन अभी तक परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका है।
भारतीय रेल में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रुप D भर्ती के लिए रेलवे जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकता है। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए रेलवे ने मार्च 2019 में ही नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन कोरोना महामारी तथा अन्य कारणों की वजह से 2 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इस परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका है। हालांकि अब कोरोना महामारी की स्थिति सुधरने के बाद इसके लिए जल्द ही परीक्षा का आयोजन किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।
कई चरणों में किया जा सकता है आयोजन :
कोरोना महामारी की वजह से लोगों के जीवनशैली में काफी परिवर्तन आया है और यह परिवर्तन प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन में भी दिख रहा है। कोरोना काल मे जितने भी परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है सभी परीक्षाओं में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य है। ग्रुप D भर्ती में शामिल होने के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इसलिए एक बार मे इतने अभ्यर्थियों के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जाना संभव नही है। इसी वजह से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि ग्रुप D परीक्षा का आयोजन रेलवे कई चरणों में कर सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे ने NTPC भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 7 चरणों मे किया था।
कब तक है परीक्षा होने की उम्मीद :
ग्रुप D भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का अभ्यर्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आवेदन किए हुए 2 साल से भी अधिक का समय हो जाने के बावजूद इस भर्ती के लिए अभी तक परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका है। हालांकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभ्यर्थियों का यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है और रेलवे अगस्त के आखिर तक ग्रुप D भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकता है। अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए RRC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।
Leave A Comment