खास बातें
LIVE Sarkari Naukri Updates 2021: वर्तमान दौर में सरकारी नौकरी कौन नहीं पाना चाहता है। किसी बात का इंतजार है तो वह है वक्त पर सही और सटीक जानकारी एवं मार्गदर्शन मिलने का। यहां अमर उजाला डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है ऐसी 18 हजार से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्तियों की जानकारी, जिनमें सबको नौकरी का मौका मिलेगा।

लाइव अपडेट
01:36 PM, 31-AUG-2021
UPSC EPFO exam: यहां से डाउनलोड करें प्रवेश – पत्र
यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने प्रवर्तन अधिकारी – लेखा अधिकारी, ईपीएफओ के पदों के लिए आयोजित होने वाली सामान्य योग्यता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र सोमवार, 09 अगस्त, 2021 को ही जारी कर दिए थे। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

12:41 PM, 31-AUG-2021
Sarkari Naukri 2021: UPSC EPFO exam
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में प्रवर्तन अधिकारी और लेखा अधिकारी के चयन के लिए पांच सितंबर को भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। यूपीएससी ईपीएफओ (UPSC EPFO) परीक्षा के माध्यम से कुल 421 रिक्तियां भरी जाएंगी।

11:44 AM, 31-AUG-2021
RPSC SO Recruitment 2021: महत्वपूर्ण जानकारियां
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर ने सांख्यिकी अधिकारी  (Statistical Officer) के पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। इसके लिए आरपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है। आरपीएससी की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिक कर पढ़ी और डाउनलोड की जा सकती है।

11:00 AM, 31-AUG-2021
RPSC SO Recruitment 2021: महत्वपूर्ण जानकारियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 26- 08-2021
आवेदन की प्रारंभिक: 3-09- 2021
आवेदन की अंतिम तारीख: 2-10- 2021
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए: 350 रुपये
ओबीसी के लिए: 250 रुपये
एससी/एसटी के लिए: 150 रुपये

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Statistical Officer के लिए उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in या फिर sso.rajasthan.gov.in पर जाएं। यहां रजिस्ट्रेशन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरी करें।

10:14 AM, 31-AUG-2021
Sarkari Naukri LIVE: RPSC SO Recruitment 2021 के पात्रता मानदंड
RPSC SO Recruitment 2021 अधिसूचना के मुताबिक आवेदक की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer) के पद की और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना विज्ञापन देख सकते हैं और यहीं से आवेदन भी कर सकते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।

09:16 AM, 31-AUG-2021
Sarkari Job 2021: सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अधिसूचना के अनुसार, Statistical Officer के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अर्थशास्त्र में कम से कम द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। या फिर, स्टैटिक्स यानी सांख्यिकी में कम से कम द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री हो अथवा वाणिज्य संकाय यानी कॉमर्स में सांख्यिकी विषय के साथ मास्टर डिग्री, या फिर एमएससी एग्रीकल्चर (कृषि) में सांख्यिकी विषय के साथ कम से कम द्वितीय श्रेणी की डिग्री होनी चाहिए।

08:19 AM, 31-AUG-2021
Sarkari Job 2021: सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर दो अक्तूबर तक कर सकेंगे आवेदन
RPSC SO Recruitment 2021: आरपीएससी की अधिसूचना के अनुसार, राज्य लोक सेवा में सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer) के कुल 43 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए 03 सितंबर, 2021 से आवेदन कर सकते हैं। जबकि आवेदन की आखिरी तारीख दो अक्तूबर, 2021 है। ऐसे में उम्मीदवार आरपीएससी (rpsc) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

08:00 AM, 31-AUG-2021
Sarkari Job 2021: सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर निकलीं भर्तियां
राजस्थान सरकार की ओर से बीते माह सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer) और संगणक के पदों पर भर्ती शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc), अजमेर ने सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है।

07:47 AM, 31-AUG-2021
Sarkari Naukri 2021 LIVE: इन विभागों में निकलीं बंपर भर्तियां, जानिए योग्यता और तुरंत करें आवेदन
आज हम आपको नई सरकारी नौकरियों और भर्ती परीक्षाओं के बारे में बताने वाले हैं। इनमें से कई के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी तो कुछ के लिए आवेदन जल्द प्रारंभ होने वाले हैं। वहीं, कुछ ऐसी हैं जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी नजदीक आ गई है।