South Indian Bank PO Recruitment 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है.

SIB PO Recruitment 2021: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) की तरफ से अच्छी खबर है. बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों पर 8 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

 

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 8 सितंबर 2021 है. सभी उम्मीदवारों को 8 सितंबर तक एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करना होगा. फिलहाल बैंक ने इस भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.

 

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए और उन्हें संबंधित फील्ड में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

 

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा उन्हें जीएसटी शुल्क भी देना होगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको साउथ इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.southindianbank.com पर जाना होगा. यहां Careers के विकल्प पर क्लिक करके आप इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक देख सकते हैं. सभी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.