कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (जेएचटी), जूनियर ट्रांसलेटर एवं सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020 का डिटेल्ट ऑप्शन फॉर्म जारी कर दिया है। फॉर्म में उम्मीदवार वरीयता के हिसाब से अपने ऑप्शन भरें। फॉर्म में अलग-अलग विभाग व मंत्रालय दिए गए हैं। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के हिसाब से विभागों और मंत्रालयों को चुनना होगा। हर विभाग व मंत्रालय का अलग कोड है। उन कोड के मुताबिक उन्हें वरीयता देनी होगी।

एसएससी द्वारा जारी फॉर्म में यह भी कहा गया है कि उम्मीदवारों द्वारा भरा गया यह फॉर्म फाइनल होगा। इसके बाद वरीयता में कोई बदलाव नहीं हो सकेगा।

पेपर-2 के लिए 1668 उम्मीदवारों को क्वालिफाई घोषित किया गया था। परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 14 फरवरी 2021 को किया गया था। पेपर-1 व पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के शॉर्टलिस्ट किया गया है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जल्द ही एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी कर दिया जाएगा।

Form Direct Link

कांस्टेबल भर्ती के लिए जल्दी करें आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। आयोग ने कहा है कि जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन करने के लिए लास्ट डेट (31 अगस्त 2021) का इंतजार न करें। जल्दी से जल्दी आवेदन करें। अंतिम तिथि से काफी पहले आवेदन करें।