जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आयोग की तरफ से सीजीएल 2021 टियर-1 की परीक्षा 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021 के बीच आयोजित की जाएगी.
भारत में कोरोना की दूसरी लहर कम होती जा रही है. जिसकी वजह से अनलॉक की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, कोरोना काल में स्थगित कई परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान भी संबंधित विभागों की तरफ से किया जाने लगा है. इसी बीच कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल (CGL) और सीएचएसएल (CHSL) की स्थगित हुई परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में आयोग की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आयोग की तरफ से सीजीएल 2021 टियर-1 की परीक्षा 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आयोग की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल (GD Constable) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 10 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन मार्च 2020 में जारी किया जाना था. लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नोटिफिकेशन को स्थगित कर दिया गया था. जिसके चलते अंतिम चांस वाले छात्रों की आयु सीमा सामाप्त हो गई है. ऐसे में ये छात्र आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे हैं. इसके लिए वे सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन भी चला रहे हैं.
हालांकि, आयोग की तरफ से आयु सीमा को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन अधिस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयोग की तरफ से इस पर फैसला 2 से 4 दिनों में लिया जा सकता है.
40000 पदों पर होंगी भर्तियां
ऐसा माना जा रहा है कि आयोग की तरफ से इस भर्ती के जरिए 40000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां सीआरपीएफ, बीएसएफ, एनआईए, सीआईएसएफ, असम राइफल्स, सीआरपी में होंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकेंगे.
Leave A Comment