SSC CGL Tier 1 answer keys released : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने गुरुवार, 2 सितंबर को एसएससी कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) टियर -1 परीक्षा 2020 की आंसर की जारी कर दी है।  परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की चेक कर सकते हैं।

 

किसी उम्मीदवार को लगता है कि उनके उत्तर की सही जांच नहीं हुई है तो वह उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रति प्रश्न फीस देनी होगी। आंसर की पर आपत्ति दर्ज होने के बाद निस्तारण होगा और फिर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीदवार 7 सितंबर को शाम 6 बजे से पहले ssc.nic.in पर आपत्तियां (यदि कोई हो) तो ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा 13 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित की गई  थी। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए  1993680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

आंसर की देखने के लिए क्लिक करें

एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी की जांच कैसे करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • SSC CGL Tier 1 answer key की जांच करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।