सार
SSC ने GD कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए 31 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं। GD कांस्टेबल की यह भर्ती 3 साल बाद आई है और इसमें पिछली भर्ती की तुलना में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा GD कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही लाखों अभ्यर्थियों ने भारतीय अर्धसैनिक बलों में जाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए जोर शोर से तैयारी करनी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि SSC ने 17 जुलाई को GD कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। SSC ने इस बार 25,271 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन तो जारी कर दिया है, लेकिन इस बार सीटों की संख्या पिछली भर्ती की अपेक्षा आधे से भी कम है। दरअसल SSC ने इससे पहले 2018 में GD कांस्टेबल के पदों पर बहाली निकाली थी और उस समय 54,953 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। 2018 की भर्ती में SSC ने पहले चरण की परीक्षा के बाद सीटों में कुछ वृद्धि भी की थी और इस वृद्धि के बाद तकरीबन GD कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर अभ्यर्थियों की बहाली हुई थी। इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार सीटों की संख्या काफी कम हो गई है, इसलिए अभ्यर्थियों को अब इस परीक्षा में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। साथ ही अगर आप भी इस भर्ती में शामिल हो रहे हैं और परीक्षा में सफल होकर प्रतिस्पर्धा में आगे रहना चाहते हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आपको तुरंत सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ जाना चाहिए।

GD कांस्टेबल की इस भर्ती में पिछली भर्ती की तुलना में कुछ बदलाव भी हुए हैं। आइये जानते हैं कि GD कांस्टेबल की यह भर्ती पिछली भर्ती की तुलना में कितनी अलग है।
SSC वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप से भी कर सकते हैं आवेदन :
GD कांस्टेबल की इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विशेष सुविधा देते हुए आवेदन प्रक्रिया को अब उमंग ऐप पर भी शुरू किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले GD कांस्टेबल के लिए अभ्यर्थी सिर्फ SSC की वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते थे।
DOP वाला फोटो करना है अपलोड :
SSC ने GD कांस्टेबल की इस भर्ती में आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को डेट ऑफ फोटो (DOP) प्रिंट किया हुआ फोटो अपलोड करने के लिए कहा है। GD कांस्टेबल की पिछली भर्ती में फोटो से संबंधित ऐसा कोई नियम लागू नहीं था।
परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग :
SSC ने इस बार की भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाले परीक्षा में बदलाव करते हुए नेगेटिव मार्किंग भी लागू कर दिया है। अब गलत उत्तर देने पर अभ्यर्थियों के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे, जबकि इससे पहले की GD भर्ती परीक्षाओं में यह नियम लागू नहीं था।