SSC द्वारा GD कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए 16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। इस भर्ती के जरिए के केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कांस्टेबल के 25,271 पदों को भरा जाएगा।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है। जीडी कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित की जानी है। गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती के लिए 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे गए थे। इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक CRPF में 7545, CISF में 8464, SSB में 3806, ITBP में 1431, AR में 3785 और SSF में कुल 240 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड :
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। सफल तरीके से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा की तिथि तथा शहर की जानकारी के लिए आयोग द्वारा परीक्षा से कुछ दिनों पहले प्रोविशनल एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। अभ्यर्थी इस प्रोविशनल एडमिट कार्ड की सहायता से परीक्षा की तिथि देख सकते हैं और फिर परीक्षा से 4 दिनों पहले उन्हें उनका मूल एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।

कब तक उपलब्ध कराया जा सकता है प्रोविशनल एडमिट कार्ड :
आयोग द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी है की अभ्यर्थियों को उनका प्रोविशनल एडमिट कार्ड परीक्षा प्रारंभ होने से 2 सप्ताह पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा। GD भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर से प्रारंभ हो रही है, इसलिए अभ्यर्थियों का प्रोविशनल एडमिट कार्ड 1 नवंबर के बाद कभी भी उन्हें उपलब्ध कराया जा सकता है। अभ्यर्थियों को उनका प्रोविशनल एडमिट कार्ड संबंधित जोन के वेबसाइट पर मिलेगा।

किस पैटर्न पर होगी परीक्षा :
GD कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग, एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस तथा भाषा (हिंदी या इंग्लिश) विषयों से 25-25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों से कुल 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसे हल करने के लिए उन्हें 90 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत जवाब के लिए अभ्यर्थियों का 0.25 मार्क्स काट लिया जाएगा।