सार
SSC ने GD कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्तियों के लिए 31 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं। 2018 के बाद 2021 में ये भर्ती आई है जिस वजह से ओवर ऐज हुए अभ्यर्थी उम्र सीमा में छूट देने की मांग कर रहे हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित होने वाली GD कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया तो शुरू हो गई है। लेकिन आयोग द्वारा इस भर्ती में आयु सीमा में छूट ना देने की वजह से कई अभ्यर्थियों का GD कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने का सपना अधूरा रह सकता है। गौरतलब है कि आयोग ने 2018 के बाद सीधे 2021 में GD कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस वजह से कई अभ्यर्थी ओवर ऐज हो गए हैं और अब उनके द्वारा उम्र सीमा में छूट देने की मांग की जा रही है। SSC ने GD कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू की है जो 31 अगस्त 2021 तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अगर आप भी GD भर्ती में शामिल हो रहे हैं तो एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको सफलता के फ्री कोर्स को जरूर ज्वॉइन करना चाहिए।
क्या है अभ्यर्थियों की मांग :
SSC GD 2021 भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 1 अगस्त 2021 तक 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। दरअसल SSC ने GD कांस्टेबल की यह भर्ती 2018 के बाद पहली बार निकाली है और इस वजह से कई अभ्यर्थियों की आयु निश्चित सीमा से अधिक हो गई है। इस वजह से अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाए। अभ्यर्थियों की मांग है कि इस भर्ती के लिए जो अधिकतम उम्र सीमा 23 वर्ष है उसे और बढ़ाया जाए। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि SSC की गलती की वजह से कई छात्र फॉर्म भरने से चूक रहे हैं इसलिए SSC अगर उम्र सीमा नहीं बढ़ा सकती तो उसे उम्र सीमा के मापन के लिए निश्चित की गई 1 अगस्त 2021 की तारीख के बदले 1 अगस्त 2020 से उम्र जोड़नी चाहिए।
इन पदों पर निकली हैं भर्तियां :
SSC ने GD कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटफिकेशन के मुताबिक इस बार BSF के 7545, CISF के 8464, SSB के 3806, ITBP के 1431,  असम राइफल्स (AR) के 3785 तथा SSF के 240 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।