MTS परीक्षा के लिए अभ्यर्थी बेसब्री से एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा का आयोजन 5 से 20 अक्टूबर के बीच किया जाना है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती के लिए परीक्षा 5 से 20 अक्टूबर के बीच आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, इसलिए अभ्यर्थी बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए SSC ने फरवरी 2021 में नोटिफिकेशन जारी किया था। SSC द्वारा यह भर्ती भारत सरकार के विभिन्न विभागों तथा मंत्रालयों में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है।

इस तारीख तक जारी हो सकता है एडमिट कार्ड :
MTS के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली इस परीक्षा में अब एक माह से भी कम का समय बचा है, ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में यह चिंता होनी लाजमी है कि उनका परीक्षा कब और किस शहर में है। गौरतलब है कि अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा की तिथि तथा शहर की जानकारी के लिए आयोग द्वारा परीक्षा से कुछ दिनों पहले प्रोविशनल एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। अभ्यर्थी इस प्रोविशनल एडमिट कार्ड की सहायता से परीक्षा की तिथि देख सकते हैं और फिर परीक्षा से 4 दिनों पहले उन्हें उनका मूल एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।

कब तक उपलब्ध कराया जा सकता है प्रोविशनल एडमिट कार्ड :
आयोग ने प्रोविशनल एडमिट कार्ड के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी है की यह अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 2 सप्ताह पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस बार की MTS परीक्षा 5 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है, इसलिए अभ्यर्थियों का प्रोविशनल एडमिट कार्ड 20 सितंबर के बाद कभी भी उन्हें उपलब्ध कराया जा सकता है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड से संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।