UKPSC Assistant Engineer Recruitment 2021: असिस्टेंट इंजीनियर के 154 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 21 सितंबर है.

UKPSC AE Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस (SES) के तहत असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के 154 पदों पर भर्तियां निकालकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (SES Exam) के जरिए किया जाएगा.

 

यहां देखें वैकेंसी डिटेल
यूकेपीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक रूरल वर्क्स डिपार्टमेंट के 25, इरिगेशन डिपार्टमेंट के 56, माइनर इरिगेशन डिपार्टमेंट 8, ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन डिपार्टमेंट के 21, डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी के 2 और पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में 42 पदों पर वैकेंसी हैं. कुल पदों की संख्या 154 है.

 

महत्वपूर्ण तिथियां
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 21 सितंबर है. फिलहाल कमीशन ने इस भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.

 

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में बीटेक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 43 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 276 रुपये है. एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 126 रुपये और दिव्यांगों के लिए 26 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

 

ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें लेटेस्ट अपडेट वाले सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आप इसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आवेदन की पूरी प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म का लिंक भी मिल जाएगा.