उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आँगनवाडी कार्यकत्री, मिनी आँगनवाडी व सहायिका के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी मेरिट सूची जारी किए जाने का इंतजार बना हुआ है।

हाल ही में बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदेश के करीब 58 जनपदों में आंगनवाडी, मिनी आंगनवाडी और सहायिका के पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। इन भर्तियों के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना था। राज्य सरकार की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उनकी मेरिट के आधार पर किया जाना था। इसलिए जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था उन्हें काफी लंबे समय से इसकी मेरिट सूची जारी किए जाने का इंतजार बना हुआ है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल का जरिए इस भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं को इस भर्ती के जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं।

कहां देख सकते हैं मेरिट
यूपी में आयोजित की गई आंगनवाडी, मिनी आंगनवाडी और सहायिका के पदों की भर्ती के लिए जल्द ही मेधा सूची की घोषणा कर दी जाएगी। इस बारे मेरिट सूची को अभ्यर्थी बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकेंगे।

ऐसे समझें पदों से जुड़ी जानकारी
पदनाम कार्य की जिम्मेदारी विभिन्न रिपोर्ट के आधार पर अनुमानित मासिक वेतन
आंगनवाडी सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं, बच्चों के लिए संचालित की जाने वाली योजनाओं का सुचारु रूप से कार्यान्वयन कराना। 6,500 से 8,500 रुपये प्रतिमाह।
मिनी आंगनवाडी केंद्र के अंतर्गत निर्धारित जनसंख्या का विवरण रखना। साथ ही बच्चों की संख्या और उनके भरण-पोषण से जुड़ी जानकारी का खाका तैयार करना। इसके अलावा गर्ववती महिलाओं का सकुशल प्रसव कराना और उनकी पूरी जानकारी का लेखजोखा तैयार करना। 5,000 से 7,000 रुपये प्रतिमाह।
सहायिका उत्तर प्रदेश के आंगनवाडी केंद्रों में कार्य करने वाली महिला उम्मीदवारों को अपने   पौष्टिक आहार के वितरण, टीकाकरण, बच्चों को स्कूल से पहले की पढ़ाई, गर्ववती महिलाओं को स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूक करना और मांओं के लिए पोषण संबंधी शिक्षा जैसे कार्यों में आंगनवाडी कार्यकत्री या मिनी आंगनवाडी कार्यकत्री की सहायता करना होता है।  इसके लिए उन्हें प्रतिमाह 2250 रुपये दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।
कैसे शुरू करें तैयारी