UP Education News:  उत्तर प्रदेश में जल्द ही प्रदेश सरकार 10वीं और 12वीं के 2204 स्कूलों को टैबलेट देगी. इसके लिए प्रति स्कूल 10 हजार रुपए दिया जाएगा. टैबलेट स्कूल प्रिंसिपलों को दिया जाएगा.

नई दिल्ली (UP Education News). यूपी में योगी सरकार अब 10वीं और 12वीं स्कूलों को डिजिटल बनाने पर जोर दे रगी है. अब 10वीं और 12वीं स्कूलों के प्रिंसिपलों को भी नई टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाएगा, जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा. साथ ही काम भी आसान होगा. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से 10वीं और 12वीं स्कूलों प्रिंसिपलों टैबलेट मुहैया कराया जाएगा.

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश के 2204 स्कूलों को (10वीं और 12वीं) टैबलेट दिया जाएगा. इसके लिए प्रति स्कूल 10 हजार रुपए सरकार देगी. इन स्कूलों को प्रिंसिपलों को टैबलेट देने के लिए प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ रुपए खर्ज करने की योजना बनाई हैं.

प्राइमरी स्कूलों को भी टैबलेट देगी सरकार
प्रदेश सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को भी इस योजना से जोड़ने का फैसला किया है. एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1,59,043 सरकारी स्कूलों, 880 खंड शिक्षा अधिकारियों और 4400 अकादमिक रिसोर्स पर्सन को टैबलेट दिया जाएगा.

यह होगा फायदा
प्रिंसिपलों को टैबलेट मिलने के बाद पढ़ाई और स्कूलों के विकास से संबंधित सभी कार्यों की जानकारी करना आसान हो जाएगा. इससे शिक्षकों की अटेंडेंस बायोमीट्रिक तरीके से लगाने में आसानी होगी. वहीं टैबलेट में मौजूद डेटा को राज्यस्तर पर देखा जा सकेगा. इसमें क्लाउड बेस्ड स्टोरेज होगा. इससे सरकार को भी स्कूलों की मॉनिटरिंग करने में आसानी होगी.