UP Teacher Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्ती की योजना बना रही है. ताजा जानकारी के अनुसार सरकार इसी महीने इस सम्बन्ध में घोषणा कर सकती है.

नई दिल्ली. UP Teacher Recruitment 2021: सरकारी नौकरियों की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्ती की योजना बना रही है. ताजा जानकारी के अनुसार सरकार इसी महीने इस सम्बन्ध में घोषणा कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार ने भर्ती आयोजित कराने वाली एजेंसी से इस सम्बन्ध में प्रस्ताव भी मांगा है.

साथ ही ये भी जानकारी सामने आ रही है कि UPTET 2021 का आयोजन नवंबर 2021 में कराया जा सकता है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो UPTET के बाद दिसंबर में शिक्षक भर्ती परीक्षा भी आयोजित कराई जा सकती है.

UP Teacher Recruitment 2021: कमेटी का किया गया है गठन
बता दें कि हाल ही में यूपी सरकार ने प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया था. जिसका मुख्य उद्देश्य था की वह प्रदेश भर के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को चिन्हित करे. रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान में विद्यालयों में शिक्षकों के तकरीबन 70,000 से अधिक पद रिक्त हैं.

UP Teacher Recruitment 2021: हो सकता है प्रमुख भर्ती अभियान
अगर इन सभी पदों पर भर्ती होती है तो यह राज्य का प्रमुख शिक्षक भर्ती अभियान बन सकता है. गौरतलब है की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में शिक्षकों के कुल 51,112 रिक्त पद होने की जानकारी दी है. इन पदों को मौजूदा रिक्तियों में विलय किया जा सकता है.