UPPSC Lecturer Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से लेक्चरर के पद पर होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कमीशन के मुताबिक ये भर्ती परीक्षा 19 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। ऐसे उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट Uppsc.Up.Nic.In पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों में प्रवक्ता के पद पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी के माध्यम से 1473 पद भरे जाएंगे। उत्तर प्रदेश के इंटरमीडिएट कॉलेजों में लेक्चरर के पद पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2020 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए 22 जनवरी 2021 तक का समय दिया गया था।

इन गाइडलाइन का करें पालन –

सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दिए गए जरूरी दिशा निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें, ताकि परीक्षा केंद्र पर सभी जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचें। वैसे तो आपको एडमिट कार्ड में परीक्षा के दौरान अपनाए जाने वाले सभी नियमों की जानकारी मिल जाएगी। लेकिन फिर भी कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें। इस बारे में ज्यादा जानकारी कमीशन की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

UPPSC Lecturer Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

– अभ्यर्थी को सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट Uppsc.Up.Nic.In पर जाना होगा।

– इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Activity Dashboard पर क्लिक करें।

– यहां इस भर्ती के एडमिट कार्ड का लिंक दिया गया है, इस पर क्लिक करें।

– इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी।

– इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, जेंडर और वेरिफिकेशन कोड डालें।

– अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा।

– अब आप इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।

16 जिलों में होगी परीक्षा –

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के हालिया नोटिस के मुताबिक जीआईसी लेक्चरर भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में किया जाएगा। यह परीक्षा 19 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसमें परीक्षा केंद्र और परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी दिशा-निर्देश देख सकते हैं।