UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ‘ग’ के 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आज प्रदेश के 2254 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।  प्रयागराज के 76 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को प्राथमिक पात्रता परीक्षा ‘पेट का आयोजन होगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। यहां दोनों पालियों में कुल 74 हजार 988 परीक्षार्थी बुलाए गए हैं।

प्रत्येक तीन परीक्षा केंद्रों पर एक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। लखनऊ में 57 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) होगी। परीक्षा में करीब 41907 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर पीईटी की परीक्षा पहली बार आयोजित की जा रही है।  एडीएम (आपूर्ति) और परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ आरडी पांडे ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सभी सेंटरों पर संबंधित थानों से पुलिस बल तैनात रहेगा। अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पलना करना होगा।